प्रयागराज – सन्देश टूडे https://sandesh.today Sun, 15 Dec 2024 00:41:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 जिस शख्स पर लगा था पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप, अब वो बनेगा न्यायाधीश https://sandesh.today/2024/12/15/the-person-who-was-accused-of-spying-for-pakistan-will-now-become-a-judge/ https://sandesh.today/2024/12/15/the-person-who-was-accused-of-spying-for-pakistan-will-now-become-a-judge/#respond Sun, 15 Dec 2024 00:41:05 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2060 इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक महत्वपूर्ण फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, एक युवक को पाकिस्तान की जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जासूसी के आरोप से बाइज्जत बरी कर दिया है. वहीं जिस व्यक्ति को कोर्ट ने बरी किया है अब वो अपर जिला जज बनेगा. कोर्ट ने 15 जनवरी 2025 तक नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने 2017 में उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

कोर्ट ने प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति को दो अपराधिकर मामलों में बरी कर दिया है और मामलों में आरोपों में कोई सत्यता नहीं पाई गई है. वहीं व्यक्ति को बरी करते हुए राज्य सरकार को दो सप्ताह में आचरण सत्यापन कराने और सभी औपचारिकताएं पूरी कर 15 जनवरी तक नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया है. आरोपी युवक पर कोतवाली कानपुर नगर में 2002 में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने उसे मामले में 2014 में बरी किए जाने का उल्लेख किया था.

कोर्ट ने भेजी थी नियुक्ति की सूची

व्यक्ति ने 2016 में उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किया था. याचिकाकर्ता ने परीक्षा में भाग लिया और उसे सफलता मिली थी. वहीं 18 अगस्त 2017 को उच्च न्यायालय ने उसकी सूची राज्य सरकार को भेजी और नियुक्ति करने का आदेश दिया. हालांकि याचिकाकर्ता को नियुक्ति पत्र नहीं जारी किया गया था. इसकी वजह जासूसी के मामले गंभीर आरोपी होना था.

राज्य सरकार के पास नहीं थे पर्याप्त सबूत

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता पर जासूसी के गंभीर आरोप लगे थे, राज्य सरकार के लिए इस मामले में गंभीरता से विचार करना भी जरूरी थी. लेकिन आपराधिकर मुकदमें में याचिकाकर्ता को बाइज्जत बरी कर दिया है आरोप सिद्ध नहीं हो सके हैं. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है कि जिससे ये साबित हो सके की उसने किसी विदेशी एजेंसी के लिए काम किया हो.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/15/the-person-who-was-accused-of-spying-for-pakistan-will-now-become-a-judge/feed/ 0
महाकुंभ की तैयारी कैसी? अखाड़ों से CM योगी ने पूछा, अधिकारियों के हाथ-पांव फूले, रह गए हक्का-बक्का https://sandesh.today/2024/12/13/cm-yogi-asked-what-kind-of-preparations-for-mahakumbh-the-officials-were-left-stunned/ https://sandesh.today/2024/12/13/cm-yogi-asked-what-kind-of-preparations-for-mahakumbh-the-officials-were-left-stunned/#respond Fri, 13 Dec 2024 02:14:49 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2012 महाकुंभनगर। कैसे हैं महराज जी, कोई दिक्कत तो नहीं है…, व्यवस्था ठीक है न। चिंता न करिए, जो बचा है वह चंद दिनों में पूरा हो जाएगा। ये आत्मीय संवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण के संतों से किया। गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान वह सेक्टर 20 में अखाड़ा नगर गए।

मुख्यमंत्री ने बाहर से वहां की व्यवस्था देखी। उनका काफिला श्रीनिरंजनी, श्रीमहानिर्वाणी व बड़ा उदासीन अखाड़ा के सामने रुका। वहां संतों ने उनका स्वागत किया। खड़े-खड़े सबसे बात करके व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। संतों ने मुख्यमंत्री से व्यवस्था को लेकर संतोष जताया।

मुख्यमंत्री को दिया अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन

पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गा दास, मुखिया महंत अवधेशानंद, श्रीमहंत धर्मेंद्र दास, श्रीमहंत दामोदर शरण दास, महामंडलेश्वर कपिलमुनि आदि ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से गंगा, गीता, रामायण व श्रीरामचरितमानस को ज्ञान-विज्ञान का केंद्र बताते हुए इसे विश्व धरोहर घोषित कराने की दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की। कहा कि इससे दुनियाभर के लोग इन पवित्र ग्रंथों का अध्ययन करके अपना जीवन सुधार सकेंगे। संगम व गाय को विश्व धरोहर घोषित करने की मांग की।

कहा कि तीर्थराज प्रयाग में संगम तट पर महाकुंभ का मेला लगता है। जो धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष का पर्याय है। दुनियाभर के लोग पुण्य प्राप्ति के लिए संगम तीरे आते हैं। ऐसे में संगम को विश्व धरोहर बनाकर उचित व्यवस्था करनी चाहिए। इसी प्रकार गऊ मां की सुरक्षा के लिए सार्थक कदम उठाना चाहिए।

अखाड़ों के आश्रमों में हो स्थायी निर्माण 

महंत दुर्गा दास ने बताया कि मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में समस्त अखाड़ों के आश्रमों में स्थायी निर्माण करवाने की मांग की गई है। कहा कि 13 अखाड़ों के संत सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में जीवन खपा रहे हैं। सरकार को उनकी मदद के लिए कदम उठाना चाहिए। हर अखाड़े के आश्रम में स्थायी निर्माण होने से संतों के रुकने में सहूलियत मिलेगी।

प्रमुख संतों को दी जाए सुरक्षा 

संतों ने मुख्यमंत्री से अखाड़ों के संतों को सुरक्षा देने की मांग की। कहा कि अखाड़ों के संत मतांतरण रोकने के साथ सनातन धर्म के विरोध में संचालित गतिविधियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते हैं। इससे प्रमुख संत धर्म विरोधी ताकतों के निशाने पर रहते हैं। संतों की रक्षा के लिए सरकार को सुरक्षा उपलब्ध कराना चाहिए।

]]>
https://sandesh.today/2024/12/13/cm-yogi-asked-what-kind-of-preparations-for-mahakumbh-the-officials-were-left-stunned/feed/ 0
महाकुंभ 2025 : 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे हाईटेक रिमोट लाइट बॉय https://sandesh.today/2024/12/04/mahakumbh-2025-hi-tech-remote-light-boy-will-protect-45-crore-devotees/ https://sandesh.today/2024/12/04/mahakumbh-2025-hi-tech-remote-light-boy-will-protect-45-crore-devotees/#respond Wed, 04 Dec 2024 02:06:23 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1789 प्रयागराज। Maha Kumbh 2025 को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर परिस्थिति में 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान का पूरा सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके लिए पीएसी के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मिलकर काम कर रही हैं। जिसमें बाकायदा एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। यहां 700 झंडे लगी नाव पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को मौजगिरी के रास्ते सुरक्षित निकाले जाने की योजना बनाई गई।

सबसे खास बात यह है कि संगम नोज से किलाघाट तक सभी जर्जर नाव हटाई जाएंगी। इसी क्रम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर रिमोट लाइट बॉय तैनात किए गए हैं, जो पलक झपकते कहीं भी पहुंचने में सक्षम हैं और किसी भी अनहोनी से पहले व्यक्ति को सुरक्षित स्थान ले जाने में सक्षम हैं।

एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ को धरती का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन बनाने की तैयारी दिन रात चल रही है। इसके दृष्टिगत सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र और कमांडेंट एसडीआरएफ सतीश कुमार संगम नोज और वीआईपी घाट पहुंचे। उन्होंने जवानों को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। साथ ही पीएसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के जवानों को हर आधुनिक टेक्नोलॉजी से प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जवानों के लिए अत्याधुनिक लाइफ जैकेट, 04 नई फ्लोटिंग जेटी और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ट्यूब मंगा लिए गए हैं, जिससे किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने में हमारे जवान सक्षम रहेंगे।

वीआईपी मूवमेंट वाले किला घाट पर स्पेशल फोर्स की तैनाती

वीआईपी मूवमेंट वाले किला घाट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की जा रही है, जिससे देश विदेश से आने वाले एक भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। यही नहीं, सरस्वती घाट से लेकर संगम घाट तक कड़ी सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। यहां डीप बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके अलावा घाट पर चारों तरफ जाल लगाने का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।

विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास

महाकुम्भ को सकुशल एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से 4वीं वाहिनी एवं 42वीं वाहिनी के पीएसी के बाढ़ राहत दलों ने संगम घाट और विकसित किए जा रहे विभिन्न स्नान घाटों की भौगोलिक स्थिति का भी निरीक्षण किया। साथ ही किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास भी किया गया। प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने जवानों को सजग रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया। दलनायक बाढ़ राहत दल 4वीं वाहिनी पीएसी रवीन्द्र प्रसाद, दलनायक 42वीं वाहिनी मिथिलेश राय‌ ने भी जवानों की टीम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहने के तरीके बताए।

07 स्पेशल कंपनी पीएसी तैनात

डॉ राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 07 कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है, जिसके तहत एक कंपनी जीआरपी में और एक कंपनी को कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। इसके अलावा पांच कंपनी मेले में लगाई गई है। जिनमें से दो कंपनियां बाढ़ राहत दल में तैनात हैं। सभी कुशल तैराकों को इस राहत वाली टीम में लगाया गया है, जो किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं।

सुरक्षाकर्मी कम्युनिकेशन में किए जा रहे दक्ष

महाकुंभ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को कम्युनिकेशन में दक्ष बनाया जा रहा है। इन्हें सिखाया जा रहा है कि एक नाव से दूसरे नाव में तैनात जवान किस प्रकार से एक दूसरे से कम्युनिकेशन करेंगे। इसके अलावा बोट पलटने या किसी के साथ अनहोनी होने पर उसे बचाने के लिए क्या तात्कालिक व्यवस्था करनी है, इसके तहत जवानों ने पूर्वाभ्यास किया। साथ ही पेट्रोलिंग करके प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र और कमांडेंट एसडीआरएफ सतीश कुमार के समक्ष अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया।

]]>
https://sandesh.today/2024/12/04/mahakumbh-2025-hi-tech-remote-light-boy-will-protect-45-crore-devotees/feed/ 0