लखनऊ – सन्देश टूडे https://sandesh.today Fri, 06 Dec 2024 04:07:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 जवानी में बेचा घटिया दूध, बुढ़ापे में जाकर मिली सजा, 42 साल बाद दूध कारोबारियों पर लगा जुर्माना https://sandesh.today/2024/12/06/sold-inferior-milk-in-youth-got-punishment-in-old-age/ https://sandesh.today/2024/12/06/sold-inferior-milk-in-youth-got-punishment-in-old-age/#respond Fri, 06 Dec 2024 04:07:42 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1864 लखनऊ: एक पुरानी और प्रचलित कहावत है कि ‘भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं’ ये बातें लखनऊ के तीन दूध के कारोबारियों के पूरी तरह से फिट बैठ रहा है. राजधानी लखनऊ कोर्ट ने तीन मिलावटखोरों को 42 साल बाद सजा सुनाई है. जिसमें तीनों ऐसे हैं जो लोगों को मिलवाती दूध बेच रहे थे. इस सजा की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसमें एक यह भी है कि अब जाकर हुआ दूध का दूध और पानी का पानी.

पूरे मामले पर लखनऊ के सहायक खाद्य आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि, साल 1982 और 1988 को घूम घूम कर दूध बेचने कारोबारियों के नमूने लिए गए थे. लैब में दूध में मिलावट होना पाया गया था, जिसके बाद खाद्य विभाग ने केस दर्ज कराया था. सहायक आयुक्त ने बताया कि, जरहरा इन्दिरानगर निवासी राम लाल 22 जून 1988 को वायरलेस चौराहा महानगर में फेरी लगाकर भैंस का दूध बेच रहा था. उसका सैंपल लेकर जांच कराई गई. जिसमें 17 फीसदी फैट कम पाया गया था. साथ ही नॉन फैटी सॉलिड भी करीब 30 प्रतिशत कम था. राम लाल को दोषी करार देते हुए एडीएम कोर्ट ने उस पर 3000 रुपये का अर्थदण्ड लगाया. साथ ही कोर्ट के बंद होने तक उनको वहीं पर रुकने की सजा भी सुनाई गई.

वहीं ऐसा ही दूसरे मामले में ब्रदी ग्रैंक मानपुर अल्लू नगर डिगुरिया के कामोती लाल यादव जो 24 अगस्त 1982 को राजधानी के मोहिबुल्लापुर में गाय और भैंस का दूध बेच रहा था. इसके नमूने की जांच में भी मिलावट मिली थी. सहायक खाद्य आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि, जांच रिपोर्ट में नॉन फैटी सॉलिड लगभग 20 प्रतिशत कम पाया गया था. उस पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही कोर्ट उठने तक बैठने के दण्ड से दण्डित किया गया.

ऐसे ही तीसरे मामले में गोसाईगंज सेमरा प्रीतपुर का केशव 22 दिसम्बर 1986 को खुर्दही बाजार में गाय-भैंस का मिला दूध बेच रहा था. दूध में नान फैटी सॉलिड लगभग 22 प्रतिशत कम पाया गया था. केशव को भी एडीएम प्रथम ने इस पर 3000 रुपये का जुर्माना लगाया साथ ही इसे भी अदालत उठने तक बैठे रहने का दण्ड दिया.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/06/sold-inferior-milk-in-youth-got-punishment-in-old-age/feed/ 0
बीबीएयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा भी हटाए गए, शिव कुमार द्विवेदी को दिया गया चार्ज https://sandesh.today/2024/12/04/acting-vice-chancellor-of-bbau-prof-nmp-verma-was-also-removed-and-charge-was-given-to-shiv-kumar-dwivedi/ https://sandesh.today/2024/12/04/acting-vice-chancellor-of-bbau-prof-nmp-verma-was-also-removed-and-charge-was-given-to-shiv-kumar-dwivedi/#respond Wed, 04 Dec 2024 02:33:17 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1795 लखनऊः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के कार्यवाहक वीसी प्रो. एनएमपी वर्मा को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर अब विवि के ही इंवायरमेंटल साइंस के प्रो. एसके द्विवेदी को वीसी का चार्ज सौंपा गया है. भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से विश्वविद्यालय के विजिटर की शक्ति से प्रो. एसके द्विवेदी को स्थाई वीसी की नियुक्ति या अगले साल अगस्त में उनके रिटायरमेंट तक वीसी नियुक्त किया गया है. रजिस्ट्रार को निलंबित करने के कारण प्रो. वर्मा इस समय चर्चा में बने हुए थे.

विश्वविद्यालय के स्थाई वीसी प्रो. संजय सिंह ने मार्च में बीबीएयू वीसी से कार्यभार संभाला था. उसके बाद प्रो. एमएनपी वर्मा को बीबीएयू का कार्यवाहक वीसी बनाया गया था. प्रो. एनएमपी वर्मा भी इसी महीने 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद प्रो. एसके द्विवेदी विवि के सबसे वरिष्ठ शिक्षक हैं. इसी के चलते उन्हें यह चार्ज दिया गया है.

हालांकि रिटायरमेंट से पहले हटाए जाने पर अब रजिस्ट्रार और प्रो. एनएमपी वर्मा के विवाद से इसे जोड़कर देखा जा रहा है. प्रो. वर्मा ने विवि के रजिस्ट्रार अश्विनी कुमार को निलंबित कर दिया था. जबकि कोर्ट ने कह कर निलंबन पर रोक लगा कि वीसी को इसकी पावर नहीं है. इसके बाद से वीसी की किरकिरी हो रही थी. वहीं, वीसी की ओर से रजिस्ट्रार के बाद चीफ विजिलेंस ऑफिसर शिल्पी वर्मा और प्रॉक्टर संजय कुमार को भी हटा दिया गया है.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/04/acting-vice-chancellor-of-bbau-prof-nmp-verma-was-also-removed-and-charge-was-given-to-shiv-kumar-dwivedi/feed/ 0
लखनऊ के सुनसान घर में मिली जवान और उसकी बीवी की लाश, डेढ़ साल पहले शादी, क्यों उठाया ये जानलेवा कदमलखनऊ के सुनसान घर में मिली जवान और उसकी बीवी की लाश, डेढ़ साल पहले शादी, क्यों उठाया ये जानलेवा कदम https://sandesh.today/2024/12/03/dead-bodies-of-a-soldier-and-his-wife-found-in-a-deserted-house-in-lucknow-why-did-he-take-this-deadly-step-after-getting-married-one-and-a-half-years-ago-dead-bodies-of-a-soldier-and-his-wife-were/ https://sandesh.today/2024/12/03/dead-bodies-of-a-soldier-and-his-wife-found-in-a-deserted-house-in-lucknow-why-did-he-take-this-deadly-step-after-getting-married-one-and-a-half-years-ago-dead-bodies-of-a-soldier-and-his-wife-were/#respond Tue, 03 Dec 2024 09:47:30 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1778 लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना अर्न्तगत एसडीआरएफ मुख्यालय के पास रहने वाले जवान व उसकी पत्नी का शव आवास पर मिला है. पत्नी का शव बेड पर तो जवान का पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल दोनों की मौत कैसे हुई इसके बारे में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

हालांकि, आसपास के लोगो में चर्चा है कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने के बाद एसडीआरएफ जवान ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

एसडीआरएफ में तैनात सिपाही अजय आगरा का रहने वाला था और लखनऊ के नूरनगर भदरसा स्थित मुख्यालय में कार्यरत था. मंगलवार सुबह 6.30 बजे एसडीआरएफ की परेड होनी थी, जिसको लेकर सभी जवान व अधिकारी परेड ग्राउण्ड पर पहुंचे थे. परेड करीब 7:30 बजे खत्म हो गई लेकिन, अजय तोमर नहीं पहुंचा, जिसके बाद अधिकारियों के कहने पर उसके साथी आरक्षी अजय के घर गए.

वहां देखा कि अन्दर से दरवाजा बंद था. कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर एसडीआरएफ के जवान घर के अन्दर दाखिल हुए. कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए. देखा कि नीलम का शव बेड पर पड़ा हुआ था और अजय रस्सी के सहारे पंखे पर लटका हुआ था.

एसडीआरएफ जवान की डेढ़ साल पहले हुई थी शादी: अजय तोमर रणवीर सिंह यादव उर्फ रामू नूरनगर भदरसा के मकान में किराए पर रहता था. आसपास के लोगों ने बताया कि अजय की लगभग डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. आज अचानक हुई घटना से आसपास के लोग काफी स्तब्ध दिखे.

बिजनौर थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राणा ने बताया कि एसडीआरएफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अजय पंखे के सहारे फंदे पर लटका था. उसकी पत्नी का शव बेड पर पड़ा था. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/03/dead-bodies-of-a-soldier-and-his-wife-found-in-a-deserted-house-in-lucknow-why-did-he-take-this-deadly-step-after-getting-married-one-and-a-half-years-ago-dead-bodies-of-a-soldier-and-his-wife-were/feed/ 0