लाइफस्टाइल – सन्देश टूडे https://sandesh.today Tue, 17 Dec 2024 02:51:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 ‘मैं इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक कि…’, दिलजीत दोसांझ की दो टूक, लाइव शो में कर दिया बड़ा ऐलान https://sandesh.today/2024/12/17/i-will-not-perform-in-india-until-diljit-dosanjh-bluntly-makes-a-big-announcement-in-the-live-show/ https://sandesh.today/2024/12/17/i-will-not-perform-in-india-until-diljit-dosanjh-bluntly-makes-a-big-announcement-in-the-live-show/#respond Tue, 17 Dec 2024 02:51:52 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2139 हैदराबाद: पंजाबी स्टार और वर्ल्डफेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दिलजीत इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी सिंगिंग टूर से देश और दुनिया को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच सिंगर ने अपने फैंस के बीच चौंकाने वाला एलान किया है. दिलजीत सिंह अब भारत में अपनी म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. दिलजीत ने भारत सरकार को देश में कॉन्सर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए कहा है. सिंगर ने कहा है जब तक ऐसा नहीं होगा वो भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. अब सिंगर के इस एलान से उनके फैंस हैरान और परेशान हो रहे हैं.

क्या है दिलजीत दोसांझ की डिमांड

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर यह कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं, भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए उचित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, जबकि यह एक बिग रेवेन्यू सेक्टर है, इससे कई लोगों का घर भी चलता है, कृप्या करके इस सेक्टर पर भी ध्यान दें’. दिलजीत ने आगे कहा है, मैं कॉन्सर्ट के मंच को बीच में लाने की कोशिश करूंगा, जिससे दर्शक मंच के चारों ओर खड़े हो सकें और उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके, जब तब ऐसा नहीं होने वाला, मैं भारत में कॉन्सर्ट नहीं करूंगा’.

पुष्पा 2 का बोला डायलॉग

वहीं, दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट को वर्ल्ड चैंपियन चेस प्लेयर गुकेश डोमराजू को समर्पित किया. इसके अलावा सिंगर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के पॉपुलर डायलॉग मैं झुकेगा नहीं….को अपने ही अंदाज में बोला. सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.

दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर

बता दें, दिलजीत दोसांझ दिल्ली (26-27 अक्टूबर) से अपना दिल-लुमिनाटी टूर शुरू किया था, जो जयपुर (2 नवंबर), हैदराबाद (15 नवंबर), अहमदाबाद (17 नवंबर), लखनऊ (22 नंवबर), पुणे (24 नवंबर), कोलकाता (30 नवंबर), बेंगलुरु (6 दिसंबर), इंदौर (8 दिसंबर) और चंडीगढ़ (8 दिसंबर) में हुआ और अब गुवाहटी (29 दिसंबर) और मुंबई (19 दिसंबर) में दिलजीत के दो कॉन्सर्ट बाकी हैं, लेकिन सिंगर के एलान के बाद से इन दो कॉन्सर्ट पर आशंका बनी हुई है.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/17/i-will-not-perform-in-india-until-diljit-dosanjh-bluntly-makes-a-big-announcement-in-the-live-show/feed/ 0
6 महीनों से जेल काट रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन को बड़ी राहत, रेणुकास्वामी हत्या मामले में मिली जमानत https://sandesh.today/2024/12/15/big-relief-for-kannada-actor-darshan-who-was-serving-jail-for-6-months/ https://sandesh.today/2024/12/15/big-relief-for-kannada-actor-darshan-who-was-serving-jail-for-6-months/#respond Sun, 15 Dec 2024 02:30:18 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2076 हैदराबाद: रेणुकास्वामी हत्याकांड के मुख्य आरोपी कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को बड़ी राहत देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जमानत दे दी. दर्शन के साथ ही पवित्रा गौड़ा समेत मामले के सभी अन्य आरोपियों को भी जमानत दे दी गई है.

दर्शन फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं और पीठ दर्द के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. दर्शन को 11 जून को मैसूर में बेंगलुरु पुलिस ने 33 वर्षीय एक्टर के फैन रेणुकास्वामी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसका शव बेंगलुरु के मगदी रोड इलाके में सुमनहल्ली के पास एक नाले में मिला था. पुलिस ने पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजने के लिए रेणुकास्वामी की ‘हत्या’ करने के लिए दर्शन और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

पुलिस ने अपने आरोपपत्र में कहा था कि दर्शन ने रेणुकास्वामी को उनके पैतृक स्थान चित्रदुर्ग से अगवा किया और उन्हें बेंगलुरु ले गया, जहां उन्हें एक शेड में तीन दिनों तक प्रताड़ित किया गया. आरोपपत्र में कहा गया है कि यातना सहन न कर पाने के कारण रेणुकास्वामी की मृत्यु हो गई और बाद में दर्शन के कथित निर्देशों के अनुसार उसके शव को नाले में फेंक दिया गया.

गिरफ्तारी के बाद दर्शन को बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया था. लेकिन बाद में जेल में आराम करते हुए उसकी और अन्य कैदियों की तस्वीरें वायरल होने के बाद उसे बल्लारी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.

30 अक्टूबर को, दर्शन को रीढ़ की सर्जरी कराने के लिए उच्च न्यायालय ने 6 हफ्ते के लिए के लिए अंतरिम जमानत दी थी. तब से वह बेंगलुरु के एक अस्पताल में है.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/15/big-relief-for-kannada-actor-darshan-who-was-serving-jail-for-6-months/feed/ 0
अल्लू अर्जुन हुए रिहा, जेल में बिताई रात, सेंट्रल जेल में पिता और ससुर लेने पहुंचे उन्हें https://sandesh.today/2024/12/14/allu-arjun-released-spent-the-night-in-central-jail/ https://sandesh.today/2024/12/14/allu-arjun-released-spent-the-night-in-central-jail/#respond Sat, 14 Dec 2024 03:28:59 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2045 हैदराबाद: पुष्पा 2 के पेड प्रीव्यू शो के दौरान महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल गई है. उन्हें संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में आज 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए गांंधी हॉस्पिटल ले जाया गया और नामपल्ली कोर्ट में शाम 4 बजे हुई सुनवाई में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन अब अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है.

वकील ने दी SRK की रईस फिल्म के भगदड़ मामले की दलील

पुष्पा 2 एक्टर के वकील निरंजन रेड्डी ने अपनी दलील में कहा, ‘गुजरात उच्च न्यायालय ने रईस फिल्म प्रमोशन भगदड़ मामले में शाहरुख खान को बर्खास्त कर दिया’. उन्होंने कहा, ‘जब बंदी संजय को गिरफ्तार किया गया तो हाई कोर्ट ने रिमांड पर रोक लगा दी’. दरअसल अल्लू अर्जुन का मेडिकल टेस्ट होने के बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट ले जाया गया जहां शाम 4 बजे उनके केस की सुनवाई हुई. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया लेकिन अब उन्हें हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद याचिका दायर की थी.

क्या है पूरा मामला

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ जमा हो गई. उसी रात अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जहां अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला के बेटे को गंभीर चोट आई जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया जिसके बाद आज 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/14/allu-arjun-released-spent-the-night-in-central-jail/feed/ 0
अक्षय कुमार को आंख में लगी चोट, ‘हाउसफुल 5’ के सेट पर स्टंट के दौरान हुआ हादसा https://sandesh.today/2024/12/13/akshay-kumar-suffered-eye-injury-during-a-stunt-on-the-sets-of-housefull-5/ https://sandesh.today/2024/12/13/akshay-kumar-suffered-eye-injury-during-a-stunt-on-the-sets-of-housefull-5/#respond Fri, 13 Dec 2024 02:52:17 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2021 मुंबई: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार मुंबई में हाउसफुल 5 की शूटिंग करते वक्त हादसे का शिकार हो गए. दरअसल शूटिंग के दौरान वे स्टंट कर रहे थे और उसी वक्त उन्हें आंख में चोट लग गई. हालांकि उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी सामने आई है और अपडेट है कि अब अभिनेता ठीक हैं.

सेट पर तुरंत आया डॉक्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार हाउसफुल 5 के सेट पर थे और स्टंट करते वक्त कोई चीज उड़कर अक्षय की आंख में आ गिरी. जिसके बाद अक्षय को कुछ परेशान हुई और डॉक्टर को तुरंत फिल्म के सेट पर बुलाया गया. डॉक्टर ने अक्षय की आंख पर पट्टी बांधी और उन्हें कुछ देर आराम करने को कहा. अक्षय ने शूटिंग वहीं रोक दी लेकिन बाकी एक्टर्स के साथ शूटिंग जारी रही. हालांकि अक्षय जल्द ही सेट पर लौटना चाहते हैं, क्योंकि फिल्म की शूटिंग आखिरी दौर में हैं और अक्षय कुमार अपने टाइम को लेकर कितने पाबंद है इसका जिक्र करने की तो जरुरत ही नहीं है.

कब रिलीज होगी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में की जा रही है. इसके बाद इसके क्लाइमैक्स और गाने के लिए टीम चित्रकोट मैदान जाएंगे. बता दें हाउसफुल 5 मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें कई बेहतरीन कलाकार सक्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, कीर्ति खरबंदा, फरदीन खान, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिज, चंकी पांडे, मिथुन चक्रवर्ती, अर्जुन रामपाल, मलाइका अरोड़ा, जैकी श्रॉफ, बॉबी देओल, बमन ईरानी, जॉनी लीवर, अर्चना पूरन सिंह, संजय दत्त, राजपाल यादव जैसे कलाकार शामिल है.

अक्षय का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की पिछली रिलीज फिल्म खेल खेल में थी. जिसमें उनके साथ फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू जैसे कलाकार थे वहीं उन्होंने स्त्री 2 में भी शानदार कैमियो किया था. इसके साथ ही अक्षय ने 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म का एलान किया है जिसका टाइटल भूत बंगला है. फिल्म 2 अप्रेल 2026 को रिलीज होगी.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/13/akshay-kumar-suffered-eye-injury-during-a-stunt-on-the-sets-of-housefull-5/feed/ 0
‘पुष्पा 2’ की हालत पतली, फिर भी इन 5 फिल्मों से आगे निकल बनी 1000 करोड़ी https://sandesh.today/2024/12/12/the-condition-of-pushpa-2-is-thin-yet-it-surpasses-these-5-films-and-makes-rs-1000-crores/ https://sandesh.today/2024/12/12/the-condition-of-pushpa-2-is-thin-yet-it-surpasses-these-5-films-and-makes-rs-1000-crores/#respond Thu, 12 Dec 2024 03:53:08 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1989 सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी दबदबा बना लिया था और ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसके बाद फिल्म का शुरुआती वीकेंड भी शानदार रहा. वहीं वीकडेज में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई में गिरावट जरूर देखी गई लेकिन फिर भी इसने हर दिन छप्परफाड़ कमाई की है. साथ ही साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की तमाम बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिए. चलिए यहां जानते हैं अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिलम ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को कितने नोट छापे हैं?

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?

‘पुष्पा 2: द रूल’ को सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए एक हफ्ता हो गया है. इस एक्शन थ्रिलर ने दर्शकों को इतना क्रेजी कर दिया है कि इसे देखने के लिए वीकेंड क्या वीकडेज में भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही. इसी के साथ फिल्म ने धड़ाधड़ कमाई की और मेकर्स को मालामाल कर दिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार परफॉर्म कर रही है कि ये साल की तो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ही चुकी है वहीं ये देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनती नजर आ रही है. वैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ जिस सुपरफास्ट स्पीड से कलेक्शन कर रही है उसे देखते हुए तो फिल्म के दूसरे वीकेंड पर फिर से रिकॉर्डतोड़ कारोबार करने की उम्मीद है.

इस बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो  ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पेड प्रीव्यू में 10.65 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद पहले दिन फिल्म ने 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़ और छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 7वें दिन 42 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 7 दिनों में 687.00 करोड़ की कमाई कर ली है.
  • बता दें कि पुष्पा 2 ने सात दिनो में तेलुगु में 232.75 करोड़, हिंदी में 398 करोड़, तमिल में 39 करोड़, कन्नड़ में 5.05 करोड़ और मलयालम में 12.1 करोड़ की कमाई की है.

पुष्पा 2: द रूल’ ने सातवें दिन भी सभी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2: द रूल’ सातवें दिन भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने 7वें दिन 42 करोड़ की कमाई की है इसी के साथ इस फिल्म ने वॉर (27.75 करोड़), पीके (27.55 करोड़), गदर 2 (23.28 करोड़), बाहुबली 2 (22.75 करोड़), एनिमल (22.35 करोड़), पठान ( 22 करोड़), जवान (21.3 करोड़) और दंगल (19.89 करोड़ ) सहित कई फिल्मों के सातवें दिन की कमाई के रिकॉर्ड को मात दे दी है.

पुष्पा 2: द रूल ने कल्कि के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सातवें दिन कल्कि 2898 एडी के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दे कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सात दिनों में 687 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने कल्कि 2898 एडी के लाइफटाइम कलेक्शन 646.31 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है .  पुष्पा 2 अब आरआरआर के लाइफटाइम कलेक्शन 782.2 करोड़ को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रही है. फिलहाल पुष्पा 2 देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/12/the-condition-of-pushpa-2-is-thin-yet-it-surpasses-these-5-films-and-makes-rs-1000-crores/feed/ 0
Baaghi 4: खलनायक संजय दत्त के बाद इस पंजाबी एक्ट्रेस की हुई एंट्री, टाइगर श्राफ संग लड़ाएंगी इश्क https://sandesh.today/2024/12/11/baaghi-4-after-villain-sanjay-dutt-this-punjabi-actress-has-entered-and-will-fight-with-tiger-shroff/ https://sandesh.today/2024/12/11/baaghi-4-after-villain-sanjay-dutt-this-punjabi-actress-has-entered-and-will-fight-with-tiger-shroff/#respond Wed, 11 Dec 2024 02:34:31 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1954 मुंबई: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 अगले साल सितंबर में रिलीज होगी हाल ही में इसका पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने खलबली मचा दी. बागी 4 के इस पोस्टर में टाइगर का अलग ही एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. उनके बाद मेकर्स ने संजय दत्त का लुक भी रिवील किया जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. संजय दत्त फिल्म का विलेन का रोल प्ले करेंगे और इस लुक में वे वाकई खतरनाक लग रहे हैं. उनके बाद मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए आज इसकी फीमेल लीड से भी पर्दा हटा दिया और अब इसमें पंजाबी एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है.

ये एक्ट्रेस बागी 4 में आएंगी नजर

बागी 4 में नजर आने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं सोनम बाजवा हैं जिन्होंने बॉलीवुड में तहलका मचा रखा है. खूबसूरत पंजाबी हसीना एक्शन से भरपूर बागी यूनिवर्स में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वह मोस्ट अवेटेड बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड हीरोइन बनने जा रही हैं. इस तरह मेकर्स ने दर्शकों को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी पहली हिंदी फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं साजिद सर और उनकी टीम के साथ अपनी इस जर्नी को जारी रखूंगी क्योंकि मैं उनके साथ अपनी दूसरी हिंदी फिल्म बागी 4 की शूटिंग शुरू कर रही हूं. मैं बागी 4 का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं और टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त सर और पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, मैं इससे ज्यादा धन्य और आभारी नहीं हो सकती. मैं हमेशा फिल्मों में अपने फैंस, दर्शकों और शुभचिंतकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं, आपसे फिल्मों में मिलते हैं’.

टाइगर ने सोनम का किया स्वागत

टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर सोनम का बागी यूनिवर्स में ऑफिशियली रूप से स्वागत किया, उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘रिबेल परिवार के नए सदस्य का स्वागत, बागी यूनिवर्स साजिद नाडियाडवाला की बागी 4 में सोनम बाजवा का स्वागत करते हुए एक्साइटेड हूं’.

अपने धमाकेदार एक्शन के लिए मशहूर बागी फ्रैंचाइज की शुरुआत 2016 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ हुई थी. इस सीरीज़ के दो सफल सीक्वल आ चुके हैं, और अब ए. हर्षा के निर्देशन में बागी 4 एक्शन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/11/baaghi-4-after-villain-sanjay-dutt-this-punjabi-actress-has-entered-and-will-fight-with-tiger-shroff/feed/ 0
‘पुष्पा 2’ तोड़े सारे रिकॉर्ड, दुनियाभर में 800 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार https://sandesh.today/2024/12/09/pushpa-2-broke-all-records-crossed-800-crores-worldwide-and-500-crores-in-india/ https://sandesh.today/2024/12/09/pushpa-2-broke-all-records-crossed-800-crores-worldwide-and-500-crores-in-india/#respond Mon, 09 Dec 2024 02:23:34 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1916 सुकुमार द्वारा निर्देशित तेलुगु एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज की सीक्वल है. इस एक्शन थ्रिलर का रिलीज से पहले ही बज पीक पर पहुंच चुका था वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ये तूफान बन गई. रिलीज के पहले दिन से ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर भी रूल कर रही है. फिल्म की आंधी में तमाम रिकॉर्ड धूल फांक रहे हैं और ये फिल्म हर दिन नए कीर्तिमान रच रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है और क्या रिकॉर्ड तोड़े हैं.

पुष्पा 2: द रूल ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई?

दो दिनों के अंदर ‘पुष्पा: द राइज’ (350.1 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के बाद अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. दरअसल फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.  फिल्म ने ओपनिंग डे पर महाबंपर कलेक्शन किया था और उसके बाद से भी ये फिल्म हर दिन धुआंधार नोट छाप रही है. ओपनिंग वीकेंड पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने गर्दा उड़ा दिया है और कई करोड़ बटोर लिए हैं.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बुधवार को पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़, रिलीज के पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़ और चौथे दिन 119.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को 141.5 करोड़ की कमाई की थी.
  • इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चार दिन में 529.45 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इनमें फिल्म ने चार दिनों में तेलुगु में 198.55 करोड़, हिंदी में 285.7 करोड़, तमिल में 31.1 करोड़, कन्नड़ में 3.55 करोड़ और मलयालम में 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.

सबसे तेज 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चौथे दिन भी अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया. ये फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि महज चार दिनों में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने इन फिल्मों को पछाड़ है.

  • पुष्पा 2 ने चार दिनों में 529.5 करोड़ कलेक्शन कर लिया है
  • आरआरआर को 500 करोड़ क्लब में शामिल होने में लगे थे 8 दिन
  • केजीएफ चैप्टर 2 को 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने में लगा एक हफ्ता
  • कल्कि 2898 एडी  ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने में लगे थे 11 दिन
  • जवान को 500 करोड़ क्लब में शामिल होने में 18 दिन लगे थे

‘पुष्पा 2’ ने 4 दिनो में इन फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को तोड़ा

पुष्पा 2 ने रिलीज के चार दिनों में 529.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ इस फिलम ने कई बड़ी फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि पुष्पा 2 ने गदर 2 के  525.45 करोड़, बाहुबली के  421 करोड़, 2.0 के 407.05 करोड़, सालार सीज फायर पार्ट 1 के 406.45 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को तोड़ दिया है.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/09/pushpa-2-broke-all-records-crossed-800-crores-worldwide-and-500-crores-in-india/feed/ 0
शादी में शाहरुख ने परफॉर्मेंस के कितने पैसे लिए? फैंस के सवाल का मेकअप आर्टिस्ट ने दिया जवाब https://sandesh.today/2024/12/08/the-makeup-artist-answered-the-fans-question-about-how-much-money-shahrukh-took-for-his-performance-at-the-wedding/ https://sandesh.today/2024/12/08/the-makeup-artist-answered-the-fans-question-about-how-much-money-shahrukh-took-for-his-performance-at-the-wedding/#respond Sun, 08 Dec 2024 04:13:21 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1883 हैदराबाद: बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ शाहरुख खान हाल ही में दिल्ली के एक ग्रैंड वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के साथा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इस वेडिंग में शामिल होने के लिए किंग खान ने कितना चार्ज लिया होगा? इस सवाल का जवाब दुल्हन हर्षिता के साथ काम करने वाली मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर ने दिया है.

शेयर की गई क्लिप में से एक क्लिप दुल्हन हर्षिता की मेकअप आर्टिस्ट अमृत कौर ने पोस्ट की, जिसमें शाहरुख जोड़े के साथ खुशी के पल साझा करते हुए नजर आ रहे हैं. अमृत ने कैप्शन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘एसआरके आपने जिस तरह से मेरी दुल्हन हर्षिता को उसके सबसे खास दिन पर बधाई दी, उससे मेरा दिन बन गया. आज मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई’.

जैसे ही वीडियो सामने आया वैसे ही इसने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दिया. इस दौरान एक यूजर ने पूछा कि इस वेडिंग इवेंट के लिए शाहरुख खान ने कितना चार्ज लिया होगा? तो अमृत ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘वह एक फैमिली फ्रैंड है’. एक दूसरे यूजर ने पूछा, ‘तो क्या वे गेस्ट के तौर पर आए थे’. इस पर अमृत ने जवाब दिया, ‘बेशक, उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म भी किया’.

इस ग्रैंड वेडिंग में किंग खान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए थे. किंग खान ने बंद गला वाला जैकेट, मैचिंग पैंट और फॉर्मल शूज कैरी किया था. डायमंड ब्रोच, एक स्लीक वॉच और एक सिल्वर कड़ा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस से अपना लुक पूरा किया था.

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट

शाहरुख खान अपनी अगली बड़ी फिल्म किंग की तैयारी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. इसके अलावा, फैंस डिज्नी की फिल्म मुफासा: द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में शाहरुख की आवाज सुनने के लिए उत्सुक हैं, जो 20 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/08/the-makeup-artist-answered-the-fans-question-about-how-much-money-shahrukh-took-for-his-performance-at-the-wedding/feed/ 0
शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला, एक-दूजे का हाथ थाम खाई सात जन्मों की कस्में https://sandesh.today/2024/12/05/naga-chaitanya-shobhita-dhulipala-tied-the-knot/ https://sandesh.today/2024/12/05/naga-chaitanya-shobhita-dhulipala-tied-the-knot/#respond Thu, 05 Dec 2024 03:35:55 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1833 नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं. आज कपल ने हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजों से 8 बजकर 15 मिनट पर शादी रचाई है. शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

नागार्जुन ने अपने बेटे-बहू की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं. सुपरस्टार ने कपल को आशीर्वाद देते हुए लंबा पोस्ट शेयर किया है.

नागा चैतन्य ने अपने दादा नागेश्वर राव के खरीदे गए अन्नपूर्णा स्टूडियो में शोभिता धुलिपाला से शादी की है. इस खास मौके पर कपल की फैमिली और साउथ सिनेमा की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की.

कांजीवरम साड़ी पहन दुल्हन बनीं शोभिता

शोभिता धुलिपाला ने अपने ड्रीम डे के लिए गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी है. तीन हैवी नेकलेस, कानों में हैवी झुमके, हाथों में मैचिंग चूड़ियां और सिर पर माथा पट्टी लगाए एक्ट्रेस बेहद क्लासी और ट्रेडिशनल दुल्हन लग रही हैं. उन्होंने बाजू बंध भी बांधा हुआ है. वहीं गोल्डन कलर के आउटफिट में नागा चैतन्य भी खूब जच रहे हैं.

हल्दी सेरेमनी में खूब जची थीं शोभिता धुलिपाला

शादी से पहले शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं. पीले रंग की साड़ी के साथ अपनी मां और दादी के गहने पहन शोभिता अपनी हल्दी सेरेमनी में खूब एंजॉय करती नजर आई थीं.

इसके अलावा एक्ट्रेस की पेली कुथुरू के फंक्शन से भी फोटोज सामने आई थीं जिनमें शोभिता लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने बेहद क्लासी दिख रही थीं.

इसी साल हुई थी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने इसी साल 8 अगस्त को सगाई की थी. चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कपल की दो फोटोज शेयर करते हुए इंगेजमेंट अनाउंस की थी. नागार्जुन ने लिखा था- ‘हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई. हमें अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. कपल को बधाई! उनके जिंदगी भर प्यार और खुशियों की कामना करता हूं. भगवान भला करे! 8.8.8, अनंत प्रेम की शुरुआत.’

शोभिता धुलिपाला संग नागार्जुन की दूसरी शादी

बता दें कि नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी की है. इससे पहले एक्टर ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी. 2021 में चैतन्य और सामंथा का तलाक हो गया था जिसके बाद से ही एक्टर का नाम शोभिता धुलिपाला संग जोड़ा जा रहा था. दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें कपल विदेश में वेकेशन एंजॉय करते नजर आया था.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/05/naga-chaitanya-shobhita-dhulipala-tied-the-knot/feed/ 0
मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत https://sandesh.today/2024/12/04/famous-comedian-sunil-pal-missing-phone-continuously-switched-off/ https://sandesh.today/2024/12/04/famous-comedian-sunil-pal-missing-phone-continuously-switched-off/#respond Wed, 04 Dec 2024 03:20:20 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1801 हैदराबाद: कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं. परिवार का सुनील पाल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिवार का कहना है कि काफी देर से वे उन्हें कॉन्टेक्ट कर रहे हैं लेकिन कॉन्टेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. घंटों इंतजार करने के बाद सुनील पाल की पत्नी बीते मंगलवार को मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन मुंबई से बाहर एक शो करने गए थे, और उन्हें मंगलवार को घर वापस आना था, लेकिन वे नहीं आए. सुनील पाल की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

पुलिस सुनील पाल के बारे में उनके करीबी लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. कौन किस शो में गया था, किसे बुलाया गया था और वे लोग कौन थे, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

सुनील पाल एक भारतीय कॉमेडियन, एक्टर और वॉयस एक्टर हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में कॉमिक भूमिकाएं निभाई हैं. वे कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन के विजेता थे. 2010 में, उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ लिखी और निर्देशित की, जिसमें सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, अहसान कुरैशी, सुदेश लहरी और अन्य सहित 51 स्टैंड-अप कॉमेडियन शामिल थे.

उन्होंने हाल ही में शो में सुनील ग्रोवर के महिला किरदार की आलोचना की और इसे ‘सस्ता’ और ‘अश्लील’ बताया. उन्होंने साझा किया कि उन्हें सुनील का डफली का किरदार पसंद है, जिसके लिए वह साड़ी पहनते हैं और हास्यपूर्ण हरकतें करते हैं. उन्होंने तर्क दिया कि लोगों की गोद में बैठने जैसी उनकी हरकतें ठीक नहीं हैं.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/04/famous-comedian-sunil-pal-missing-phone-continuously-switched-off/feed/ 0