कानपुर – सन्देश टूडे https://sandesh.today Fri, 13 Dec 2024 01:52:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 कौन हैं आईपीएस मोहसिन खान, आईआईटी छात्रा से लव अफेयर और फिर रेप… चली गई कुर्सी https://sandesh.today/2024/12/13/who-is-ips-mohsin-khan-love-affair-with-iit-student-and-then-rape-chair-gone-away/ https://sandesh.today/2024/12/13/who-is-ips-mohsin-khan-love-affair-with-iit-student-and-then-rape-chair-gone-away/#respond Fri, 13 Dec 2024 01:52:08 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2006 कानपुर। पीएचडी की छात्रा ने कलक्टरगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद उन्हें पद से हटाकर डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

मामले की जांच के लिए एडीसीपी अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शुक्रवार को अदालत में छात्रा के बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद गिरफ्तारी व आगे की कार्रवाई होगी।

कौन हैं एसीपी क्राइम मोहसिन खान?

लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान वर्ष 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। वह एसीपी क्राइम का भी पदभार संभाल रहे थे। जुलाई 2024 में उन्होंने विभागीय अनुमति लेकर शहर के एक शिक्षण संस्थान से साइबर क्राइम, इन्वेस्टिगेशन एंड क्रिमिनोलॉजी विषय पर पीएचडी शुरू की थी।

मोहसिन के साथ ही शोध कर रही चतुर्थ वर्ष की छात्रा ने बुधवार को आरोप लगाया था कि मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

मोहसिन के शादीशुदा होने की बात खुली तो उन्होंने छात्रा को बताया कि उनके पत्नी से संबंध अच्छे नहीं हैं और वह उसे तलाक देने जा रहे हैं। आरोप है कि छात्रा ने जब विवाह करने के लिए दबाव बढ़ाया तो मोहसिन ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रा ने शिक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तीन घंटे तक पीड़िता से पूछताछ

गुरुवार को मामला चर्चा में आया तो पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने सुबह अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा शिक्षण संस्थान पहुंचीं और करीब तीन घंटे तक पीड़िता से पूछताछ की।

शाम पौने छह बजे पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की जानकारी दी गई। जांच के लिए बनी एसआईटी में एडीसीपी अर्चना सिंह, एसीपी अभिषेक पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर सुधीर कुमार के अलावा साइबर विशेषज्ञ को शामिल किया जाएगा।

छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी एसीपी को डीजीपी मुख्यालय संबद्ध कराया गया है। पीड़िता का मेडिकल व अदालत में बयान होगा, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई होगी।

-हरीश चंदर, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था

छात्रा झूठ बोल रही है। वह मानसिक तौर पर बीमार है। उनका इलाज भी चल रहा है। विभागीय अनुमति लेकर संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं। जांच में सहयोग करेंगे।

-मोहसिन खान, आरोपी एसीपी

]]>
https://sandesh.today/2024/12/13/who-is-ips-mohsin-khan-love-affair-with-iit-student-and-then-rape-chair-gone-away/feed/ 0
कानपुर में डबल मर्डर से सनसनी, अवैध संबंध के शक में पत्नी और सास की नृशंस हत्या; 7 साल पहले की थी लव मैरिज https://sandesh.today/2024/12/03/sensation-due-to-double-murder-in-kanpur-brutal-murder-of-wife-and-mother-in-law-on-suspicion-of-illicit-relationship-love-marriage-was-done-7-years-ago/ https://sandesh.today/2024/12/03/sensation-due-to-double-murder-in-kanpur-brutal-murder-of-wife-and-mother-in-law-on-suspicion-of-illicit-relationship-love-marriage-was-done-7-years-ago/#respond Tue, 03 Dec 2024 03:03:29 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1754 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले पीटर जोसेफ ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह खून से लथपथ शवों के पास बेड पर ही बैठ गया. हत्या से पहले घर से आ रही चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर का मंजर देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई कि कैसे आरोपी दो हत्या करने के बाद आराम से बैठा है.

हत्यारोपी पीटर जोसेफ अपनी पत्नी और सास की हत्या करने के बाद वहां से भागा नहीं और वहीं शवों के पास बैठ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पत्नी और सास को क्यों मार डाला. आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी अपनी ही मौसी की बेटी कामिनी सिंह से साल 2017 में शादी हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. पीटर के मुताबिक उसने कामिनी के लिए अपना घर-परिवार और सब कुछ छोड़ दिया लेकिन कामिनी ने उसे ही धोखा दे दिया.

पत्नी का चल रहा था अफेयर!

पीटर ने कहा कि उसे हत्या करने का कोई मलाल या अफसोस नहीं है. इसलिए वह मौके से फरार भी नहीं हुआ. उसने बताया कि मृतका कामिनी सिंह यानी आरोपी की पत्नी उसे धोखा दे रही थी. उसका दिल्ली के किसी लड़के के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. पीटर ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को लाख समझाने की कोशिश की. उसे बार-बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. इसलिए मार डाला और सास भी अपनी बेटी का साथ दे रही थी.

7 साल पहले हुई थी लव मैरिज

पीटर दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी की कैंटीन में काम करता है. उसने मौसी की बेटी कामिनी से 7 साल पहले शादी की थी. शादी के बाद उसकी पत्नी अपने मायके में रहने लगी, तो उसका पति यानी पीटर भी उसके साथ रहने लगा. लव मैरिज के बावजूद भी पीटर कामिनी पर शक करता था और शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. कामिनी फोन पर बात करती थी, तो पति को लगता था कि उसका चक्कर चल रहा है.

घुट-घुटकर नहीं जी सकता था

पीटर के मुताबिक हत्या वाली रात को भी कामिनी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी. पीटर ने मना किया लेकिन वह नहीं मानी. इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पीटर ने गुस्से में आकर पत्नी को मार डाला, जब बीच बचाव करने के लिए सास आई तो उसकी भी हत्या कर दी. पीटर ने कहा कि मैं और घुट-घुटकर नहीं जी सकता था. सब कुछ छोड़ने के बाद भी मुझे धोखा मिला. इसमें सबसे बड़ा कसूर मेरी मौसी का था, जो मेरी पत्नी को भड़का रही थी.

]]>
https://sandesh.today/2024/12/03/sensation-due-to-double-murder-in-kanpur-brutal-murder-of-wife-and-mother-in-law-on-suspicion-of-illicit-relationship-love-marriage-was-done-7-years-ago/feed/ 0